Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test
(CET-INT-BED)-2023

(For 4 Year B.Sc.-B.Ed. & B.A.-B.Ed.)
For All Universities of Bihar Running 4 Year Intergrated B.Ed. Course

Call For Enquiry (Candidates only)
  07314629842, 9431041694   ,   helpdeskcetintbed2023@gmail.com
Helpdesk Timing: Monday - Friday:(10 AM to 6 PM),
Saturday and Sunday (10 AM to 4 PM) Excluding Holidays.

FAQs

Common issues / concerns raised by aspirants and their replies


  1. Que. चार वर्षीय बी.एड. के लिए पात्रता क्या है?

    Ans. अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंक (आरक्षित श्रेणी के लिए 45%) से सीनियर सेकेंडरी/इन्टरमीडिएट/+2 उत्तीर्ण हो।

  2. Que. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. से क्या लाभ है?

    Ans. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. दोहरी डिग्री देता है। बी.एससी. तथा बी.एड. या बी.ए. तथा बी.एड.। समान्यतया स्नातक तीन वर्ष का तथा बी.एड. दो वर्ष का, दोनों डिग्रियां प्राप्त करने में कुल 5 वर्ष का समय लगता है, जबकि इंटीग्रेटेड बी.एड. से चार वर्ष में ही दोनों डिग्रियां मिलती है, जिससे छात्रों का बहुमूल्य एक वर्ष का समय बचता है।

  3. Que. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. किन-किन संस्थाओं में संचालित होता है?

    Ans. इस समय चार वर्षीय बी.एड. बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के चार महाविद्यालयों में ही संचालित होता है। चार महाविद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं:- 1. बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली। 2. बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर। 3. माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी। 4. शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर।

  4. Que.

    Ans.